UP:दरोगा भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार, अन्य आठ की तलाश जारी

UP:दरोगा भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार, अन्य आठ की तलाश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों दरोगा भर्ती के नाम की गई धन उगाही को लेकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बता दें कि मामले की लंबे समय से जांच चल रही थी। जांच के बाद कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर की जांच में कई खुलासे हुए है। जांच के दौरान पता चला है कि है दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़ा गोरखपुर के न्यू सर्वोदय ऑनलाइन सेंटर पर किया गया था। अपनी शिकायत में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 11 लोगों को नामजद किया था। 11 लोगों में से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आठ आरोपियों की तलाश जारी है।
 
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एसपी हफीजुर रहमान ने शिकायत की थी। शिकायत में एसआई भर्ती 2020-21 में फर्जी तरीके से युवकों को नौकरी दिलाने वाले गिरोह के बारे में बताया गया था। शिकायत के मुताबिक इस मामले में 11 लोगों के नाम सामने आये हैं। इन सभी ने मिलकर भर्ती बोर्ड की परीक्षा में गलत तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए मोटी रकम ली थी और प्रमाण पत्र लगाये थे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नया ट्रैक्टर लेकर जा रहे चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत