नैनीताल: अंकिता हत्याकांड को लेकर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट का किया विमोचन

नैनीताल, अमृत विचार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर महिला एवं मानवाधिकार संगठनों ने अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट को सार्वजनिक किया।
गुरुवार को नैनीताल एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए कमेटी ने रिपोर्ट का विमोचन किया, जिसमें अंकिता की हत्या के बाद हुए बवाल को देखते हुए महिला एवं मानवाधिकार संगठन के लोगों ने अपनी प्रारम्भिक जांच में सरकारी तंत्र की लापरवाही और शासन के लोगों पर सबूतों को नष्ट करने का जिम्मेदार बताया।
इस दौरान नगर के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव लोचन साह ने बताया कि 6 राज्यों की इस 20 सदस्यीय टीम ने अलग-अलग दलों में बंट कर 27-28-29 अक्टूबर को डोब श्रीकोट, श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा कर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट की। इस दौरान टीम ने अंकिता के माता-पिता, गांव के लोगों से,आंदोलन कर रहे संगठनों, वनन्तरा रिसोर्ट, हत्या स्थल का भ्रमण कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।
इसको नैनीताल में सार्वजनिक करते हुए मामले की जांच जल्द से जल्द सीबीआई से करवाने की मांग की।
इस दौरान संगठन के लोगों ने डीजीपी उत्तराखंड, एसआईटी प्रमुख पी. रेणुका देवी, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान डॉ. शेखर पाठक, चंद्रकला, निर्मला बिष्ट, उषा भट्ट, पदम गुप्ता, विजय नैथानी, शकुंतला, मनदीप, माया चिलवाल, उमा भट्ट, शीला रजवार, मल्लिका विरधी आदि मौजूद रहे।