रायबरेली: सड़क पर खड़ी पिकप से टकराई कार, महिला समेत दो घायल
.jpg)
अमृत विचार,रायबरेली। एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से अनियंत्रित होकर टकरा गई ।जिससे कार में सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए है।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
यह हादसा गुरुवार की दोपहर महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कैर चौराहा के पास हुआ है। चौराहा पर सब्जी लदी एक पिकअप सड़क के किनारे खड़ी थी ।उसी समय खखरेरूआ गांव से महाराजगंज की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई ।जिससे दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कार सवार खखेरुआ गांव निवासी फतेह बहादुर सिंह और साक्षी सिंह घायल हो गए है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें - 26 साल पुराने मामले में मुख्तार को 10 साल की सजा, अदा करना होगा पांच लाख जुर्माना