बरेली: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला
बरेली, अमृत विचार। थाना शाही के दुनका गांव निवासी एडवोकेट वासिद हुसैन ने बताया कि उनके भाई शाहिद के साथ मेराज नूरी निवासी जल्लापुर शोभाराम थाना भोजीपुरा ने अपने परिजनो की मर्जी के खिलाफ जाकर इस साल सितंबर में प्रेम विवाह किया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: जी-20 समिट में भेजी जाएगी विश्वविद्यालय की टीम
मेराज नूरी के परिजनों ने अधिवक्ता व उसके परिजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। जब मेराज नूरी के परिजन फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में असफल हो गए तो उन लोगों ने मेराज नूरी सहित वासिद और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी थी।
बरेली: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला @bareillypolice pic.twitter.com/tPGKk9jbkI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 15, 2022
21 नवबंर को वासिद ग्राम जल्लापुर शोभाराम थाना भोजीपुरा में रिश्तेदार की शादी में अपने भतीजे आदिल के साथ गया था। इस बीच आरोपियों ने उसको व उसके भतीजे को घेर लिया और दोनों को जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन लोगों को बचाया। आरोपी वासिद की बाइक भी छीन कर ले गए। आरोपियों पर अभी तक कार्यवाही न होने पर वासिद हुसैन ने गुरुवार को एसएसपी से घटना की शिकयत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सोबती भाइयों ने कब्जाई 1.09 करोड़ की नहर भूमि