हमीरपुर: भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटा, एक की मौत, दो घायल

हमीरपुर: भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटा, एक की मौत, दो घायल

अमृत विचार, हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव में घर से खेतों में भूसा भरने ट्रैक्टर-ट्राली से जाते सड़क किनारे तालाब में पलट जाने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

Image Amrit Vichar(3)

टेढ़ा निवासी ज्ञानू शुक्ला पुत्र सनद अपना ट्रैक्टर व ट्राली लेकर घर से खेतों में भूसा भरने जा रहा था। उसके साथ भूसा भरने के लिए गांव निवासी अशोक (20) पुत्र रामसजीवन व सीताराम पुत्र कल्लू शर्मा भी जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही वह लोग टेढ़ा गल्ला मंडी के पास पहुंचे। तभी ट्रैक्टर की स्टेरिंग अचानक जाम हो गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जाकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे अशोक की मौके पर मौत हो गई।

जबकि ज्ञानू व सीताराम घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को निकालकर बाहर किया। अशोक की मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक अशोक अविवाहित था और गांव में ही मजदूरी करता था।

यह भी पढ़ें:-UP: नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी देगी योगी सरकार

ताजा समाचार