रामपुर: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

रामपुर: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ सितंबर माह मुख्यमंत्री पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी थी। जिसमे भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था। सपा नेता आजम खां के जेल में रहने के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सितंबर 2021 में रामपुर आए थे। इस दौरान वह आजम खां के घर पर पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें- रामपुर: बॉयलर का पाइप फटने के धमाके से गूंज उठा शाहबाद  

उन्होंने परिजनों से बात करते हुए सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।  जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।जिसकी सुनवाई लगातार चल रही है। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हेट स्पीच मामले में उनको कोर्ट ने राहत देने से  इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: चुनावी नामांकन के प्रस्तावक और विवचेक पहुंचे कोर्ट, कल होगी जिरह

 

ताजा समाचार