रामपुर: बॉयलर का पाइप फटने के धमाके से गूंज उठा शाहबाद
मंगलवार को आधी रात के वक्त फटा राणा मिल का बॉयलर का पाइप

अमृत विचार,शाहबाद। मंगलवार आधी रात राणा शुगर मिल के बॉयलर का पाइप फटने से पेराई थम गई है। बॉयलर का पाइप सही करने के लिए इंजीनियर्स की टीम बुलाई गई है। इधर मिल में चक्का थमने से गन्ना बिक्री के लिए पहुंच रहे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि मंगलवार आधी रात के समय राणा शुगर मिल के बॉयलर का पाइप तेज धमाके के साथ फट गया। इसकी आवाज से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इसके बाद सरसराहट की आवाज गूंजने लगी। काफी देर तक आवाज जारी रहने से लोग सहम से उठे।
कुछ देर में किसी ने इसे सीवर टैंक साफ करने की मशीन की आवाज समझ लिया तो किसी ने कुछ और,सुबह में लोगों को इस बात का इल्म हुआ कि राणा मिल में कुछ फट गया। दिन निकलते ही राणा मिल का बॉयलर फटने की खबर फेल गई।
मिल प्रबंधन के अनुसार दिल्ली के यमुनानगर से बॉयलर का पाइप मंगाया जा रहा है। किसानों को तीन-चार दिन परेशानी उठानी पड़ सकती है।वहीं मिल प्रबंधन ने किसानों से अपील कर कहा है कि जब तक बॉयलर का पाइप दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक गन्ना न काटें। बॉयलर का पाइप ठीक होते ही किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद किसान भाई अपना गन्ना ला सकते हैं।
राणा शुगर मिल में बॉयलर का पाइप फट गया है। उसकी मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। किसान धैर्य बनाए रखें, गन्ना बिक्री के लिए जल्दबाजी न करें--- हेमराज सिंह, जिला गन्ना अधिकारी।
मिल के बॉयलर का पाइप फट गया है, जिससे पेराई रुक गई है। इंजीनियर्स की टीम खामी दूर करने में जुटी हुई है। जल्द ही खामी दूर हो जाएगी। किसानों को समस्या नहीं होने दी जाएगी---केपी सिंह,जीएम राणा शुगर मिल।
यह भी पढ़ें- रामपुर : शाहबाद में परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, डेढ़ लाख का माल लूटकर हुए फरार