जौनपुर: प्राथमिक विद्यालय में Principal लगा रहे झाड़ू, सफाई कर्मी नदारद
.jpg)
मड़ियाहूं /जौनपुर, अमृत विचार। स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रखवाॅ विकासखण्ड मड़ियाहूं में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक को स्वयं सुबह में विद्यालय में झाड़ू लगाना पड़ गया।जबकि सफाईकर्मी की नियुक्ति भी है परंतु सफाईकर्मी की मनमानेपन के कारण गंदगी देख प्रधानाध्यपक को नागवार लगा और स्वयं झाड़ू लेकर साफ सफाई करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जबकि स्वक्षता के लिए प्रधानमंत्री की अनोखी योजनाएं चलाई जा रही है और इसके लिए हर गावं व क्षेत्र में सफाई कर्मी लगाए गए है और इसके एवज में अच्छी खासी तनख्वा भी सरकार देती है फिर भी ये सफाई कर्मी अपने दायित्वों को बखूबी निभाते नही और उल्टे सरकारी धन का दोहन करते है।
आज बुधवार को सुबह लगभग 9:30 बजे तक विकासखंड मड़ियाहूं के प्राथमिक विद्यालय रखवां बेलवां में सफाई कर्मी नदारत मिले जिसपर स्वयं प्रधानाध्यपक राकेश कुमार ने झाड़ू लेकर साफ सफाई करने लगे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी अभी तक नहीं आई है जबकि सफाई कर्मी के पद पर उर्मिला गुप्ता तैनात हैं इसके बावजूद भी समय पर विद्यालय में सफाई कर्मी नही पहुचते है और घोर लापरवाही करते है। जब विद्यालय के प्रधानाध्यपाक को ही झाड़ू लगाना है तो सफाई कर्मी की क्या जरूरत है
ये भी पढ़ें - लखनऊ: केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कर्मचारी को पीटा