गोद लिए गए 200 बच्चे वापस, देखभाल और उचित माहौल न मिलने के चलते सरकार का फैसला

गोद लिए गए 200 बच्चे वापस, देखभाल और उचित माहौल न मिलने के चलते सरकार का फैसला

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि दत्तक (गोद लिए) दिए गए 200 बच्चों को उचित परिवेश नहीं मिलने के कारण वापस लिया गया है। ईरानी ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि बच्चों को गोद लेने से संबंधित नियमों को कड़ा बनाया गया है और इसमें ढील की कोई गुंजाइश नहीं है।

यह भी पढ़ें- Cyber Attacks को रोकने लिए बहुआयामी स्तर पर चल रहा है काम : सरकार 

उन्होंने कहा कि दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से गैर सरकारी संगठनों की भूमिका को खत्म किया गया है। पूरी प्रशासनिक जिम्मेदारी राज्य सरकारों, जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि उचित प्रक्रिया से दत्तक दिए गये बच्चों की दो वर्ष तक निगरानी की जाती है। यदि बच्चे को उचित माहौल नहीं मिलता है या देखभाल नहीं होती है या संबंधित माता-पिता उचित भावना नहीं रखते हैं, तो बच्चों को वापस ले लिया जाता है। 

उन्होंने कहा कि नए नियमों के लागू होने के बाद से 200 बच्चे वापस लिए जा चुके हैं। ईरानी ने कहा कि नियमों के मुताबिक जिन माता-पिता से बच्चों को वापस लिया जाता है, उन्हें फिर कभी बच्चे गोद लेने की इजाजत नहीं दी जाती है। उन्हें हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि देश में गोद लिए जाने वाले बच्चों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती है, बल्कि गोद लेने वाले माता-पिता की प्रतीक्षा सूची लंबी है। उन्होंने कहा कि दत्तक दिए जाने वाले बच्चों के प्रति देश में सकारात्मक भावना बढ़ रही है और यह शुभ संकेत है। विदेश में रहने वाला भारतीय समुदाय भारतीय बच्चों को गोद ले रहा है। 

यह भी पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस के तीन विधायकों समेत कुल चार विधायकों ने थामा भाजपा का दामन 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में