ACB की बड़ी कार्रवाई: अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के पांच ठिकानों पर की छापेमारी, जानें वजह

ACB की बड़ी कार्रवाई: अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के पांच ठिकानों पर की छापेमारी, जानें वजह

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जयपुर के दूदू में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के जयपुर, दूदू एवं लालसोट में पांच ठिकानों पर सर्च कार्यवाही की जा रही है।

एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संदिग्ध अधिकारी के ठिकाने यूनिक एम्पोरियम वी.आई.टी. रोड महिमा पनोरमा के पास महल गांव रोड जगतपुरा जयपुर, दौसा जिले की लालसोट तहसील के बगड़ी गांव में बना संदिग्ध अधिकारी का फार्म हाउस, जयपुर के जगतपुरा में वी.आई.टी. रोड महिमा पनोरमा के पीछे यूनिक न्यू टाउन तथा दूदू में संदिग्ध अधिकारी के कार्यालय कक्ष एवं दूदू के नरैना रोड पर फ्रेण्डस कॉलोनी में संदिग्ध अधिकारी के किराये के मकान पर सर्च जारी है।

एसीबी ने बताया कि सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से आरोपी अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब चार करोड रूपये की आय से अधिक परिसम्पतियां अर्जित करना प्रकट हुआ जो कि आरोपी की वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है।

संदिग्ध अधिकारी द्वारा अपनी आय से अधिक अर्जित सम्पति से महंगी लग्जरी कारे खरीदी जिनमें दो ऑडी, एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्ड एण्डेवर एवं एक रॉयल इन्फील्ड मोटरसाइकिल मुख्य है जिनकी कुल कीमत करीब दो करोड रूपये है। संदिग्ध अधिकारी द्वारा विदेश यात्राओं एवं महंगी होटलों में रूकने में करीब 45 लाख रूपये व्यय किये। 

संदिग्ध अधिकारी द्वारा जयपुर में महल रोड पर तीन महंगे व लग्जरी अपार्टमेंट यूनिक एम्पोरिया एवं यूनिक न्यू टॉउन में खरीदे जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड रूपये है। संदिग्ध अधिकारी का गांव बगडी लालसोट दौसा में एक लग्जरी फार्म हाउस, संदिग्ध अधिकारी एवं परिवारजनों के करीब 19 बैंकों में खाते होकर करोड़ों रूपयो का लेनदेन होना पाया गया। 

संदिग्ध अधिकारी द्वारा सम्पति एंव वाहन खरीदने के लिए करोड़ों रूपयों का बैंकों से लोन लिया जाकर उनका आश्चर्यजनक तरीके से समय-पूर्व अल्प अवधि में ही भूगतान किया जाना पाया गया और इस अधिकारी के जयपुर दूदू लालसोट में कुल पांच ठिकानों पर सर्च जारी है।

यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी

ताजा समाचार

Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
Moradabad : पूर्व सांसद गिरीश चंद की बसपा में हुई वापसी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह
इटावा में नये DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संभाला चार्ज, अधिकारियों से की भेंट: बोले- प्राथमिकता से होगा जनता की समस्याओं का निराकरण 
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन से फतेहपुर के बीच ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान; 61 रेल यात्रियों से वसूला इतने हजार का जुर्माना...
BCCI ने अभ‍िषेक नायर को टीम इंड‍िया के सहायक कोच पद से हटाया, सहयोगी स्टाफ में भी होगा बदलाव