चीन के राष्ट्रपति ने लिया पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने का संकल्प, कहा- US Tariff के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे लड़ाई
5.png)
बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका की ओर से भारी-भरकम शुल्क लगाए जाने के बाद बुधवार को पड़ोसी देशों के साथ रणनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने का संकल्प जताया और कहा कि वे उचित तरीके से मतभेदों को दूर करके व्यापार संबंधों को बेहतर बनाएंगे। सरकारी मीडिया के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक स्तर पर टैरिफ में भारी वृद्धि, विशेष रूप से चीन को निशाना बनाकर अमेरिका को होने वाले चीनी निर्यात पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में शी ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर बनाने का आह्वान किया।
शी चिनफिंग ने पड़ोसी देशों के साथ कामकाज को लेकर मंगलवार से बुधवार तक बीजिंग में आयोजित एक केंद्रीय सम्मेलन में यह टिप्पणी की। ट्रंप द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 50 प्रतिशत शुल्क बुधवार से लागू हो गया, जिसके बाद अमेरिका में चीनी निर्यात पर कुल शुल्क बढ़कर 104 प्रतिशत हो गया। चीन ने संकल्प लिया है कि अगर ट्रंप यह शुल्क व्यवस्था जारी रखते हैं तो वह अंत तक लड़ेगा।
अमेरिका के साथ संबंध तनावपूर्ण होने के बीच चीन ने हाल ही में भारत के साथ सीमा पर तनाव कम किया है तथा जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अन्य पड़ोसियों के साथ अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश की है, ताकि व्यापार और रणनीतिक मोर्चों पर ट्रंप के कार्यकाल में आने वाले कठिन समय का सामना किया जा सके। पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से अधिक समय से शिथिल भारत-चीन संबंधों में पिछले अक्टूबर में रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शी की मुलाकात के बाद सुधार के संकेत मिले थे। तब से, दोनों देशों ने संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं।
यह भी पढ़ेः भारत प्रवासियों के साथ मजबूत संबंध और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू