UP: साहब! चारपाई ढूंढ दो, बेटी की आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

मेरठ/बागपत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के बागपत जिले के छपरौली कस्बे के एक मोहल्ले में एक अजीब गरीब मामला प्रकाश में आया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यहां एक युवती के मरने के बाद घर के बाहर उल्टी रखी गई चारपाई चोरी हो गई। मृतका के पिता ने थाने पर तहरीर दी और पुलिस से चारपाई को ढूंढने की गुहार लगाई। पिता का कहना है कि चारपाई नहीं मिली तो बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। अब, पुलिस चारपाई ढूंढने में लगी है।
बेटी की मौत के बाद घर के बाहर रखी चारपाई
बागपत के छपरौली कस्बे की पट्टी जगमलान निवासी सुदेश ने बताया कि उसकी बेटी टीना की मौत हो गई थी। जिसके, बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया और घर के बाहर चारपाई को रख दिया। लेकिन, दो दिसंबर को चारपाई चोरी हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की। परंतु, चारपाई नहीं मिली। इसके बाद पिता सुदेश ने सात दिसंबर को थाना छपरौली पहुंचकर तहरीर दी।
12 दिन में नहीं लगा चारपाई का सुराग
दो दिसंबर को घर के बाहर से चोरी हुई चारपाई का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पिता लगातार थाने के चक्कर काट रहा है। पिता का कहना है कि चारपाई नहीं मिली तो बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। अब, पुलिस घर घर जाकर चारपाई की तलाश करने में जुटी है।
जिले में चर्चा का विषय बना चारपाई का चोरी होना
बागपत जिले में चारपाई का चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि चोर ने मामूली सी चारपाई चोरी क्यों की। अब पुलिस के चारपाई को ढूंढना चर्चा में हैं तो पुलिस के लिए भी चारपाई ढूंढना चुनौती है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: पड़ोस में हो रहे झगड़े पर हंसने लगा दिव्यांग, पीट-पीटकर कर दी हत्या