रामपुर : न बैंड बाजा न बराती, प्रेमी जोड़े ने मिलक थाने में लिए सात फेरे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शादी तय होने के बाद दोनों परिवारों में हो गया था मनमुटाव, मामला थाने पहुंचा तो हुई शादी

मिलक (रामपुर),अमृत विचार। दो साल के प्रेम प्रसंग में पड़ी दरार के बाद प्रेमी जोड़ा पुलिस की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंध गया। विवाह पश्चात प्रेमी जोड़े ने पुलिस के साथ बुजर्गों का आशीर्वाद लिया। खुशी-खुशी अपने आशियाने को रवाना हो गए।

क्षेत्र के मुझ्याना गांव निवासी आरती का कपनेरी गांव निवासी प्रदीप के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवारों की सहमति से अक्टूबर माह में विवाह से पूर्व की रस्मे पूर्ण की गयीं। इसके बाद दोनों परिवारों में मनमुटाव हो गया, जिसके चलते प्रेमी जोड़े के अरमानों पर पानी फिर गया। आरती की मां मायावती मंगलवार को कोतवाली परिसर में स्थित महिला परामर्श केंद्र पहुंची। प्रदीप के माता-पिता व भाई-बहन सहित कुल छह लोगों के खिलाफ दहेज मांग का प्रार्थना पत्र दिया।

महिला परामर्श केंद्र प्रभारी साधना खरे ने दोनों परिवारों के सदस्यों को परामर्श केंद्र बुलवा लिया। परामर्श केंद्र में दोनों परिवारों के बीच चली घंटो पंचायत के निष्कर्ष में प्रेमी जोड़े को विवाह बंधन में बांधने का निर्णय लिया गया। कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में पुजारी ने पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का हिन्दू रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया। विवाह उपरांत प्रेमी जोड़े ने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और नए  वैवाहिक जीवन के आनंद के लिए आज़ाद हो गया।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट में देखी गई आजम खां के इंटरव्‍यू की सीडी

संबंधित समाचार