बहराइच: सपा ने जिला बदर अपराधी को जरवल नगर से बनाया प्रत्याशी
11.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों को घोषणा कर दी है। जरवल नगर पंचायत से जिला बदर अपराधी को टिकट दिया है। जबकि बहराइच नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष और पयागपुर से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी की पत्नी को टिकट दिया है।
जिले में आसन्न नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। सबसे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने नगर पालिका परिषद बहराइच से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन ने तेजे खां एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया है।
खान दो बार नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में सीरत कमेटी बहराइच के अध्यक्ष हैं।पार्टी ने नगर पंचायत जरवल के लिए इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इंतजार अहमद की पत्नी तस्लीमा बानो वर्तमान में नगर पंचायत जरवल की अध्यक्ष हैं। जबकि इंतजार अहमद मिथुन जिला बदर अपराधी हैं।
अभी दो सप्ताह पूर्व ही जेल से छूटकर आए हैं। नवगठित नगर पंचायत कैसरगंज में पार्टी ने यूसुफ अली को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। पयागपुर में पारुल श्रीवास्तव सपा की प्रत्याशी होंगी। पारुल श्रीवास्तव पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की अनुज वधू हैं।
इसके अलावा पार्टी ने बहराईच नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की है। प्रत्याशियों के घोषणा की जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पूर्व मंत्री याशर शाह तथा विधायक कैसरगंज आनंद यादव की सहमति से की गई है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अभिनेता Rajpal Yadav की शूटिंग में हंगामा, लगा ये बड़ा आरोप