मेरठ: पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दोबारा अतिक्रमण करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को लावड़ कस्बे में नगर पंचायत के कर्मचारियों को साथ लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क किनारे ठेला लेकर खड़े होने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: मां के आंचल में नवजात की जगह मिले 82 हजार, जन्म से पहले ही कर दिया था बच्चे का सौदा
व्यापारियों ने की थी जाम की शिकायत
व्यापार संघ लावड़ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने व्यापारियों के साथ मिलकर चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक से जाम से निजात दिलाए जाने की अपील की थी। इस पर पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था।
सुबह से ही चलाया अभियान
चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक ने नगर पंचायत कर्मियों को साथ लेकर कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उन्होंने सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों को सामान दुकान में रखने, फड़ पट्टी से पीछे लगाने, सड़क किनारे ठेला लगाने वाले लोगों को हटाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान कुलदीप चौधरी, लियाकत, राजेंद्र, पवन आदि मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- मेरठ: आरक्षण सूची को लेकर हाईकोर्ट में दायर की अपील, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन