मेरठ: आरक्षण सूची को लेकर हाईकोर्ट में दायर की अपील, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ जिले की नगर पंचायत दौराला की चेयरपर्सन रीमा तोमर के पति नवीन शर्मा ने सोमवार को हाईकोर्ट में अपील दायर की है। उन्होंने चक्रानुसार घोषित की गई सीट पर सवाल उठाते हुए इस बार सीट सामान्य वर्ग में घोषित किए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें- मेरठ: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बवाल, महिला नेत्री ने लगाया पैसे लेने का आरोप
नवीन शर्मा ने बताया कि इस बार सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। बताया कि सन 1994 में यह सीट नगर पंचायत के वजूद में आई थी। 2017 से लगातार यह सीट एससी सीट के लिए आरक्षित की गई थी।द्घ 2017 में हुए चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई। जबकि, क्रम अनुसार इस बार यह सीट सामान्य में होनी चाहिए थी। लेकिन, इस सीट को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि दौराला नगर पंचायत में 19776 मतदाता है। जिसमें अनुसूचित जाति के 3858 व ओबीसी वर्ग के 10031 मतदाता है। आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक का नहीं दिया जा सकता। भारतीय संविधान में दिए गए अधिकारों से वंचित कर इस सीट को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने इस सीट को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग करते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन दिया। साथ ही हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर अपील दायर की।
ये भी पढ़ें- मेरठ: चौराहों पर अतिक्रमण बना जाम की समस्या का कारण, परेशान व्यापारियों ने लगाई गुहार
