Parliament Attack : राष्ट्रपति ने 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र इन बहादुर शहीदों के बलिदान के लिये हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, राष्ट्र उन बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने 2001 में आज के ही दिन आतंकी हमले से संसद की सुरक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था।
उन्होंने कहा, हम इन बहादुर जवानों के साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिये हमेशा उनके आभारी रहेंगे। 21 वर्ष पूर्व आज ही के दिन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।
इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे। एक कर्मचारी और एक फोटो पत्रकार की भी हमले में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें : Parliament Attack : लोकसभा ने संसद पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि