तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प, संसद में बयान देंगे राजनाथ, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित 

तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प, संसद में बयान देंगे राजनाथ, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के सैनिकों के साथ झड़प के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही संसद पर आतंकवादी हमले की 21वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेसी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर तवांग के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग करने लगे।

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे बयान देंगे लेकिन हंगामा जारी रहा। अध्यक्ष ने कहा कि यह सदन नियमों से चलता है। सरकार की तरफ़ से स्पष्टीकरण आ गया है इसलिए प्रश्नकाल चलने दें। अध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बाद भी हंगामा जारी रहा जिसके कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प को लेकर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में एक बयान देंगे।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मंत्री संभवत: दोपहर 12 बजे लोकसभा और अपराह्न करीब दो बजे राज्यसभा में इस मामले पर बयान देंगे।

भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।

पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई।

कांग्रेस के कई सांसदों ने चीन के साथ लगती सीमा पर हालात को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए मंगलवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए थे।

पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मांग की है कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्यों को रोककर इस विषय पर चर्चा कराई जाए, जबकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और सैयद नासिर हुसैन ने राज्यसभा में इसी प्रक्रार के नोटिस दिए। 

ये भी पढ़ें : लालू यादव की तबीयत हुई खराब, किडनी देने वाली बेटी ने जनता से अपील करते हुए कही ये बात