बरेली: 299 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित

बरेली:  299 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच जिले में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या तय कर दी गई है। 299 मतदान केंद्र संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आए हैं। अब यहां पर मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसडीएम-सीओ व अन्य अफसरों की संयुक्त जांच के बाद मतदान केंद्रों की संख्या तय की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मरम्मत का सामान नहीं, सड़कों पर दौड़ रहीं खराब बसें

नगर निकाय के चुनाव को लेकर हर ओर हलचल दिखने लगी है।इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जिले में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्राें की संख्या तय हो गई है। निर्वाचन दफ्तर से मिले आंकड़ों के अनुसार, अतिसंवेदनशील प्लस 31, अतिसंवेदनशील 136 मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। वहीं, 132 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 

कुल मिलाकर जिले में 299 मतदान केंद्र हैं, जहां पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम पुलिस-प्रशासन की ओर से किए जाएंगे। हालांकि, हर केंद्र पर चौकसी रहेगी, लेकिन यहां पुलिस की ज्यादा ही कड़ी निगरानी रहेगी। एसडीएम, सीओ और अन्य जिम्मेदारों की ओर से यह सूची निर्वाचन दफ्तर भेजी गई है, जहां से शनिवार को पुलिस महकमे ने भी इस श्रेणी के काैन-कौन से मतदान केंद्र हैं, इसकी सूची जुटा ली है। अब उसी हिसाब से पुलिस सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारी करेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोकशी करने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े पांच आरोपी, लंबे समय से चल रहे थे फरार