अयोध्या :  नदारद मिले 12 स्वास्थ्य कर्मी, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण

सीएचसी हैरिंगटनगंज व मिल्कीपुर का किया निरीक्षण

अयोध्या :  नदारद मिले 12 स्वास्थ्य कर्मी, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण

अमृत विचार, अयोध्या। इलाज के इंतजामों की पड़ताल करने के लिए सीएमओ ने शनिवार को सीएचसी हैरिंगटनगंज व मिल्कीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 सीएमओ डॉ. अजय राजा ने चिकित्सा अधीक्षकों, हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ से प्रसव, परामर्श सेवाएं और इमरजेंसी सेवाएं रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जो भी शिकायत हो उसे सुनें और उसका निस्तारण भी सुनिश्चित करें।

सीएचसी हैरिंग्टनगंज के भ्रमण के दौरान बीएएम निर्मला शर्मा, डीईओ अवधेश कुमार, चिकित्सा आयुष डॉ अनुपमा सिंह, एक्स-रे टेक्निशियन रेनू वर्मा, बीएचडब्ल्य प्रतीक दुबे अनुपस्थित पाए गए। वहीं मिल्कीपुर में अधीक्षक डॉ. एएच किदवई, एमओ डॉ. पवन कुमार मौर्य, बीपीएम समरजीत, एलटी शिव कुमार मौर्य, डीआरए आशीष शुक्ला, डेंटल हाइजीनिस्ट प्रकाश अवस्थी व फार्मासिस्ट जोखन प्रसाद मिश्रा अनुपस्थित पाए गए।

सीएमओ ने इस अनुपस्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही यदि कोई चिकित्सक या स्टॉफ बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाए तो तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए समुचित कार्रवाई की जाए। यदि अधीक्षक कोई कार्यवाही नही करते हैं तो ऐसी स्थिति में अधीक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : घर में घुसे चोरों ने महिलाओं से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने दौड़ाया