आगरा : पदभार ग्रहण के बाद पुलिस आयुक्त ने 11 थानेदार को बदला

आगरा : पदभार ग्रहण के बाद पुलिस आयुक्त ने 11 थानेदार को बदला

अमृत विचार, आगरा। जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारियों की तैनाती में बदलाव कर उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस ने आयुक्त ने शहर कोतवाली से लेकर ग्रामीण 11 थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदल किया है। इसके अलावा पांच अन्य को इधर से उधर किया है।

तबादला लिस्ट में रकाबगंज कोतवाली से राकेश कुमार को थाना प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर, पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रदीप कुमार को रकाबगंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना सदर से भानु प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना पिढ़ौरा, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ से निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना मंटोला, पुलिस लाइन से निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बनाया गया है।

थाना शाहगंज से जसवीर सिंह सिरोही को प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी, अपराध शाखा से समरेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज, अपराध शाखा से प्रभु दयाल प्रभारी निरीक्षक थाना नाई की मंडी, थानाध्यक्ष डौकी एसआई सुमनेश कुमार को थानाध्यक्ष सैंया, थानाध्यक्ष मंटोला राजवीर सिंह को थानाध्यक्ष खेरा राठौर और थानाध्यक्ष खेरा राठौर राजीव कुमार को थानाध्यक्ष खेरागढ़ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-हरदोई : सैन्यकर्मी ने पुलिस के सिर फोड़ा फर्ज़ी मुठभेड़ का ठीकरा