बरेली: 12 जनवरी को रामायण यात्रा पर निकलेगी भारत गौरव ट्रेन
बरेली, अमृत विचार। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव स्पेशल ट्रेन दक्षिण की रामायण यात्रा पर 12 जनवरी को रवाना होगी। 22 जनवरी तक चलने वाली यात्रा में 10 रात एवं 11 दिन का टूर पैकेज दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: शहर में आज कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर काटा केक
यात्रा के दौरान त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर, हंपी में अंजनादरी पर्वत, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुष कोटी, कांचीपुरम में विष्णु कांची मंदिर, शिवकांची, कामाक्षी अम्मन मंदिर भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर तथा नागपुर में रामटेक किला आदि के यात्री दर्शन कर सकेंगे।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सहित अन्य स्टेशनों से उपलब्ध रहेगी। यात्रियों को ईएमआई भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बेसिक व माध्यमिक के 32 स्कूलों का होगा उच्चीकरण, सभी ब्लाक के एक-एक विद्यालय का होगा चयन