अयोध्या : ऑफिस टाइम में टहल रहे थे पीडब्ल्यूडी के 21 कर्मी, डीएम ने रोका वेतन 

डीएम को निरीक्षण में तीन अधिशाषी अभियंता भी मिले गैरहाजिर, सीढ़ी व लॉन में कई स्थानों पर थूका था पान, सफाई रखने की दी हिदायत  

अयोध्या : ऑफिस टाइम में टहल रहे थे पीडब्ल्यूडी के 21 कर्मी, डीएम ने रोका वेतन 

वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायकों की टाइपिंग स्पीड पर भी जताई नाराजगी, अब देना होगा टेस्ट

अमृत विचार, अयोध्या। ऑफिस टाइम में पीडब्ल्यूडी के तीन अधिशाषी अभियंताओं को गैरहाजिर रहना और 21 कर्मियों को परिसर में टहलना महंगा पड़ गया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम नितीश कुमार को जब कर्मी कार्यालय में नहीं मिले तो उन्होंने कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया।

इस दौरान कार्यालयों में सीढ़ी व लॉन में कई स्थानों पर पान व पान मसाले की  थूक के साथ ही आलमारियों की पेंटिंग व सफाई ठीक नहीं मिली। डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। 

डीएम नितीश कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खंड-2, 3 व 4 के कार्यालयों में शुक्रवार को सुबह 10.39 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों निर्माण खंडों के अधिशाषी अभियंता, खंड-2 के 7, 3 के 4 और 4 के 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने 9 दिसंबर के दिन तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दे दिया।

इस दौरान डीएम ने कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायकों से कम्प्यूटर टाइपिंग की स्पीड पर नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों को निर्धारित समय की नोटिस देकर स्पीड टेस्ट कराने के निर्देश दिये। कई स्थानों पर जाले लगे पाये गये। नितीश कुमार ने कार्यालय को तत्काल साफ साफ-सुथरा कराने, आलमारियों की साफ-सफाई व पेंटिंग कराने के लिए संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया। 

सुरसरि कॉलोनी में मकान संख्या लिखने के निर्देश 

डीएम नितीश कुमार ने अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खंड-4 के साथ सुरसरि कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने कालोनी के समस्त आवासीय भवनों पर मकान संख्या लिखवाने व कॉलोनी परिसर से मलबे को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। कालोनी परिसर को साफ-सुथरा कराने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-खेलकूद : विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

ताजा समाचार

इंदौरः पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- "प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान" 
'दिल्ली में UP-बिहार के लोगों के साथ कोरोना काल में सौतेला व्यवहार किया गया', अपने जन्मदिन पर बोलीं मायावती 
Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक 
बहराइचः रास्ते के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट, आठ घायल