बरेली: जीएसटी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, स्टेट अधिकारी कर रहे पुरे प्रदेश में छापेमारी

बरेली: जीएसटी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, स्टेट अधिकारी कर रहे पुरे प्रदेश में छापेमारी

बरेली, अमृत विचार। जिले में जीएसटी कर चोरी को लेकर स्टेट लेवल पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके डर से आज शहर के कई प्रमुख बाजारों में दुकानों पर ताले लटके नजर आए। दुकानदारों में इसको लेकर खौफ है, कार्यवाही के डर से वह अपनी दुकान नहीं खोल रहे है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चचेरे भाई से विवाद हुआ तो खौला डॉन का खून, कर डाला बब्लू का मर्डर

थाना कैंट के बीआईबाजार से लेकर श्यामतगंज, संजय नगर समेत कई जगह प्रतिष्ठान बंद रहे। ताबड़तोड़ कार्यवाही के खौफ से व्यापारी डरे हुए है। इस बारे में जब बरेली जिले में जीएसटी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार जीएसटी की कार्यवाही सेंट्रल से न होकर स्टेट से की जा रही है। उनकी टीम रेट्स कन्डेक्टर कर रहे हैं। आज भी कई व्यापारी इसको लेकर जीएसटी विभाग में आए और अपनी समस्या बताई।

फिलहाल कई दिनों से देहात से लेकर शहर की बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है।व्यापारी दुकाने बंद कर चोरी चुपे माल बेचने को मजबूर है। कई व्यापारियों का कहना है कि वह हर साल जीएसटी टैक्स भरते हैं। लेकिन उसके बाद भी कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंतिम दिन सपा पार्षद ने लगाई नगर निगम वार्डों के आरक्षण में आपत्ति