गौतमबुद्ध नगर: अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की जमीन बुलडोजर चलाकर करवाई गई कब्जा मुक्त

गौतमबुद्ध नगर: अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की जमीन बुलडोजर चलाकर करवाई गई कब्जा मुक्त

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी में विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के चलते कब्जाई गई सरकारी जमीनों को मुक्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नोएडा अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा में भी जमकर कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने आज अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने धूम मानिकपुर में चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।

जिले के धूम मानिकपुर के खसरा नंबर-1100, 1086, 1074, 910, 913, 914 व 915 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश ऐनक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री ऐनक्लेव के नाम से कालोनी काटी जा रही थी। सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक की तरफ से इसे खुद से निर्माण हटाने को नोटिस जारी किया गया, लेकिन कॉलोनाइजरों ने इस पर अमल नहीं किया।

प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस पर कोई भी अमल नहीं करने पर प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आये। जिसके चलते महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह की टीम ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस और पीएसी की साथ धूम मानिकपुर पहुंचे और अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। 

ये भी पढ़ें- कुशीनगर, देवरिया और बस्ती में GST छापों से हड़कंप, बंद हुई Market