जौनपुर : व्यापारियों ने जीएसटी टीम की छापेमारी का जताया विरोध

जौनपुर : व्यापारियों ने जीएसटी टीम की छापेमारी का जताया विरोध

अमृत विचार, जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी टीम की छापेमारी का विरोध करते हुए व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में व्यापारियों ने डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र कुमार को  ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सर्वे छापे के नाम पर व्यापारी के उत्पीड़न पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है।

व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि सर्वे छापे के वजह से एक ईमानदार  व्यापारी अपने को ठगा महसूस करता है। व्यापारी पहले ही मंदी और महंगाई से परेशान है। प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि जीएसटी विभाग उत्पीड़न पर उतर आया हैं।

यदि इस पर रोक ना लगाई गई, तो व्यापारी अपने व्यापार को बंद कर जन आंदोलन में शामिल होगा।  इस मौके पर नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरी, अरशद कुरैशी, मनोज कुमार साहू, राकेश जायसवाल, विमल भोजवाल, अमर जौहरी, रमेश बरनवाल आदि थे।

यह भी पढ़ें: तीन आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव