बाराबंकी: खून से लथपथ मिला किसान का शव, सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद

बाराबंकी: खून से लथपथ मिला किसान का शव, सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के थाना सतरिख अंतर्गत एक गांव के खेत में खून से लथपथ 42 वर्षीय व्यक्ति का शव सुबह नित क्रिया को ग्रामीणों के देखे जाने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते-देखते मौके पर बड़ी संख्या में परिजनों समेत ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिनकी सूचना पर पहुंचे एएसपी दक्षिणी अखिलेश सिंह समेत स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल का जायजा लिया।

जिसके बाद मृतक के पास मिले सुसाइड लेटर व 315 का तमंचा सहित अन्य साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थाना सतरिख के देवकहा गांव के रहने वाले  प्रवेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन लाल वर्मा खून से लथपथ शव शुक्रवार की भोर खेत गए ग्रामीणों ने देखा। जहां देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि प्रवेश किसी व्यक्ति से पैसे का लेनदेन था। उसी ने फोन कर सुबह प्रवेश को खेत में बुलाया था। लेकिन काफी देर भी जाने के बाद प्रवेश खेत से वापस नहीं आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि प्रवेश का खून से लथपथ शव गांव के बाहर खेत में पड़ा है। भाई ने प्रवेश के सिर पर गोली मारकर हत्या करने की शंका जाहिर की है। 

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश सिंह ने बताया कि देव कहा गांव के रहने वाले प्रवेश वर्मा का शव गांव के बाहर खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के सिर पर गहरे घाव पाए गए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी कैंसर बीमारी का जिक्र किया है। जिसमें उसे खून की उल्टियां होती थी। जिसके चलते वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई मौके से मिले साक्ष्यों और आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: छात्र-छात्राओं ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प