बाराबंकी: छात्र-छात्राओं ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प
8.jpg)
अमृत विचार, रामसनेहीघाट/बाराबंकी। तीव्र गति से जनसंख्या बढ़ी है। लोगों यातायात के नियमों की जानकारी न होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा आए दिन बना रहता है। लोगों में सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चोरी अलादादपुर में छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य द्वारा सुरक्षित यातायात के नियमों का संकल्प लिया गया।
शपथ दिलाते हुए विद्यालय के संचालक एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा छात्राओं ने शपथ लेते हुए कहा की सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करूंगा तथा अपने परिजनों को भी पालन कर आऊंगा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन लूंगा कार चलाते समय हमेशा से सीट बेल्ट बांध लूंगा शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलाऊंगा।
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करूंगा इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश तिवारी सुशील कुमार, शिवकेस, संत शरण, परमानंद तिवारी, लव कुश, रीता यादव, खुशबू सिंह, स्वाति सिंह, किरण प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: पत्नी की हत्या के मामले में पति समेत तीन लोगों को उम्रकैद