किच्छा: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो सप्लायर गिरफ्तार

किच्छा, अमृत विचार। अवैध रूप से असलाह तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को किच्छा पुलिस ने अवैध हथियारों एवं कारतूसों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी एटा से पिस्टल व तमंचे खरीदकर ऊधमसिंह नगर जिले के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। दोनों आरोपी एक साल से इस अवैध काम में लिप्त थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक, चरस एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी रोकने के लिए टीम का गठन किया गया था। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पिपलिया मोड़ के निकट संदिग्धों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। इसी दौरान कलकत्ता फार्म तिराहे पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोका।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम रिसौली फार्म, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र अमर सिंह एवं ग्राम दोपहरिया, थाना पुलभट्टा, जिला ऊधमसिंह नगर निवासी इस्मीत सिंह उर्फ मन्नी पुत्र अमरजीत सिंह बताया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 32 बोर के 4 लग्जरी पिस्टल एवं 56 कारतूस तथा इस्मीत सिंह से 315 बोर के तीन तमंचे एवं 20 कारतूस बरामद किए। यानी कुल 76 कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम दरियाईगंज, एटा निवासी सुरजीत सिंह से पिस्टल -तमंचे एवं कारतूस खरीदे गए थे और उन्होंने सुरजीत सिंह को एक लाख रुपये नकद दिए थे। जबकि बकाया रकम माल बिकने के बाद देना तय हुआ था।
आरोपियों ने बताया कि किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, शक्ति फार्म, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार शस्त्रों की तस्करी की जाती थी और 25 हजार वाले पिस्टल को 50 हजार तथा 5 हजार वाले तमंचे को 12 हजार रुपए में बेचा जाता था। शमशेर सिंह के खिलाफ पूर्व में धारा 307 सहित अन्य अपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है तथा दूसरे आरोपी की भी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस जिन लोगों को इन आरोपियों ने पिस्टल व तमंचे बेचे हैं। उनकी जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस टी में कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई सुनील सूतेडी, एसआई ओम प्रकाश नेगी, देवराज सिंह, सिपाही ब्रजमोहन सिंह, भगवत परिहार, उमेद सिंह, भूपेंद्र आर्य शामिल रहे।
एटा जाकर हथियार बनाने वालों की तलाश करेगी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीजीपी एवं डीआईजी के निर्देश पर उत्तराखंड को भयमुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है और किच्छा पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले में फायरिंग की कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एटा जिले के किस क्षेत्र में अवैध हथियार बनाए जाते हैं तथा हथियार बनाने वाले आरोपियों एवं सप्लायर को पकड़ना मुख्य लक्ष्य रहेगा। कार्रवाई में एसओजी टीम को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार एवं डीआईजी उत्तराखंड की तरफ से 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डीजीपी को भी पत्र लिखकर टीम के उत्साहवर्धन के लिए आग्रह किया जाएगा।