IND vs BAN: वनडे सीरीज में हार के बाद भारत की 'पुरानी' रणनीति पर बरसे वीरेंद्र सहवाग-वेंकटेश प्रसाद, जानिए क्या कहा?
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे, जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से 'जागने' के लिए कहा।
नई दिल्ली। बांग्लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की टपुरानी’ रणनीति पर नाराजगी जताई है। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन को कठिन फैसले लेने होंगे, जबकि सहवाग ने रोहित शर्मा की टीम से 'जागने' के लिए कहा। अपने चिर परिचित अंदाज में सहवाग ने ट्वीट किया, क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार। जागने की जरूरत है। इससे पहले वर्षाबाधित वनडे श्रृंखला में भारत को न्यूजीलैंड ने 1 . 0 से हराया था। भारतीय टीम ने 2013 के बाद से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है।
Cryptos se bhi tez gir rahi hai apni performance yaar. Need to shake up - wake up.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 7, 2022
प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,दुनिया भर में भारत इतने क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है। लेकिन, सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद कठिन फैसले लिए और आज इतनी शानदार टीम बन गई है। भारत को भी कड़े फैसले लेने होंगे और सोच बदलनी होगी।
India is innovating in so many fields across the world. But whn it comes to playing Limited overs cricket, our approach is a decade old. England after the 2015 WC first round exit took tough calls and turned around to become such an exciting team, India need to take tough calls..
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 7, 2022
उन्होंने कहा कि आईपीएल शुरू होने के बाद से हम एक भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सके और पिछले पांच साल में बेमानी द्विपक्षीय श्रृंखलायें जीतने के सिवाय वनडे में भी कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने कहा, लंबे समय से अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है और वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे। बदलाव जरूरी है।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे वनडे में भारत की हार, बांग्लादेश ने पांच रन से दर्ज की जीत