टनकपुर: नगर पालिका कर्मचारियों ने तालाबंदी के साथ किया प्रदर्शन

टनकपुर: नगर पालिका कर्मचारियों ने तालाबंदी के साथ किया प्रदर्शन

टनकपुर, अमृत विचार। शारदा वन रेंज की टीम पर नगर पालिका के सफाई ट्रैक्टर वाहन को सीज किए जाने और अभद्रता के आरोप में पर्यावरण मित्रों के साथ पालिका के सभी कर्मचारियों में अब आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस मसले को लेकर बुधवार को पालिका के सभी कर्मचारियों ने परिसर में एकत्र होकर कार्यालय गेट में तालाबंदी कार्यक्रम के बाद धरना-प्रदर्शन किया।

पांच दिनों से पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार होने के कारण टनकपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर होने से लोगों को भी आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
 पिछले दिनों टनकपुर शारदा वन रेंज की टीम द्वारा टनकपुर बैराज मार्ग से लगे वन क्षेत्र में टनकपुर नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा कूड़ा डालने पर वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया था। वन विभाग की इस कार्रवाई से पर्यावरण मित्र भड़क उठे हैं। पर्यावरण मित्रों के साथ पालिका के अन्य कर्मचारियों ने भी समर्थन में बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस मसले को सुलझाने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी हिमांशु  कफलटिया, शारदा वन रेंज के रेंजर महेश सिंह बिष्ट, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा और ईओ भूपेंद्र जोशी की मौजूदगी में पर्यावरण मित्रों की बैठक हुई थी जो बेनतीजा रही।

बुधवार को पालिका के सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका के कार्यालय गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक सीज किया हुआ वाहन नहीं छोड़ा जाता और पर्यावरण मित्रों से अभद्रता करने वाले वन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक उनका कार्य बहिष्कार कार्यक्रम जारी रहेगा।

धरना-प्रदर्शन करने वालों में देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ शाखा टनकपुर के विशाल बाबू, कमलेश, रामदास, उर्मिला देवी, सोनू कुमार, राम प्रकाश, हरिदत्त पंत, बसंत राज चन्द, अर्जुन सिंह, विनोद बिष्ट, नवीन गहतोड़ी, नरोत्तम, मीरा देवी, ललिता देवी, विद्या देवी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, शांति देवी, शन्नो देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इधर, रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने पर्यावरण मित्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वन विभाग कर्मचारियों द्वारा उनसे कोई अभद्रता नहीं की गई है। वैधानिक तौर पर ही नगर पालिका का ट्रैक्टर सीज किया गया है।

ताजा समाचार

आपसी सहमति से तलाक याचिका दाखिल करना अलगाव अवधि को खारिज नहीं करता: हाईकोर्ट
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने फिर से ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर दिया जोर, जानें क्या कहा...
रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है
Bareilly: भाजपा नेता की मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर...गुलजार मेंशन की दुकाने ध्वस्त