बरेली: आज CM Yogi प्रबुद्धजन सम्मेलन से साधेंगे विपक्षी पार्टियों पर निशाना!, निकाय चुनाव पर भी नजर
बरेली, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज (बुधवार) को बरेली में प्रबुद्धजन सम्मेलन संबोधित करेंगे। प्रशासन और बीजेपी की ओर से जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस रैली में लगभग 35-40 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। सीएम योगी इस दौरान करीब 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात बरेलीवासियों देंगे। जानकार यह भी बता रहे हैं कि जनसभा के दौरान सीएम योगी के निशाने पर विपक्षी रहेंगे।
वहीं, निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए भी नजर आ सकते हैं। जनसभा में यूपी सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। मंच पर केवल सभी विधायक, सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष समेत 17 लोग ही मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी की जनसभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आला अधिकारियों ने ब्रीफिंग कर संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी शाहजहांपुर की जनसभा करने के बाद बरेली पहुंचेंगे। इसके बाद बरेली कॉलेज के ऐतिहासिक ग्राउंड पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पहुचेंगे कार्यकर्ता व समर्थक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध जनसम्मेलन को संबोधित करने बरेली आ रहे हैं। किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसको लेकर भाजपा पदाधिकारी जोश खरोश से भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। कई जगह से लोग योगी आदित्यनाथ के विचार सुनने आएंगे। वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। राजकीय इंटर कॉलेज, बिशप मंडल इंटर कॉलेज समेत कई जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां से लोग रैली के रूप में जनसभा में पहुचेंगे।
ये भी पढ़ें : बरेली: नाथनगरी में आज पधारेंगे महाराज, CM योगी के आने से पहले चकाचक होता शहर, देखें Video