रामनगर: नशा और अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा..

रामनगर: नशा और अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा..

रामनगर, अमृत विचार। बीते दिवस खताड़ी पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर साथियों द्वारा शराब पीकर युवक की हत्या कर देने से साफ है कि पुलिस अपराधों में अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।  

जानकार लोगों का मानना है कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत अपराधों को बढ़ा रही है। आठ माह पूर्व नशेड़ी भाई की हरकतों से तंग आकर उसके ही भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस के दावों के बावजूद नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहै जागरुकता की मुहिम भी कुछ खास बदलाव नहीं ला पा रही है।

जिस सरकारी आवास पर बीते दिवस युवक की हत्या हुई वह पुलिस चौकी के समीप है। वहां से कुछ ही दूरी पर कोर्ट परिसर, तहसील. एसडीएम दफ्तर, ब्लॉक दफ्तर, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का कार्यालय है। साथ ही दो इंटर कालेज भी समीप ही हैं। 
 

ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में हत्या की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। एमपी इंटर कालेज के खेल मैदान में भी नशेड़ियों का जमघट लगने से साफ है कि उन्हें पुलिस का ख़ौफ़ नहीं है।
 
बीडीसी मेंबर की हत्या के बाद भी नही ली सीख
रामनगर। जून 2016 में इसी चौकी के महज तीस मीटर की दूरी व कोर्ट के समीप रामनगर ब्लॉक के बीडीसी मेंबर व भाजपा नेता बीरेंद्र मनराल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं किए। 

पूर्व प्रमुख संजय नेगी ने उठाए पुलिस पर सवाल 
रामनगर। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि भाष्कर पांडे की हत्या में जिन युवकों का नाम सामने आ रहा है उनकी शिकायत 5 दिन पूर्व ही कोतवाली रामनगर में की गयी थी। पुलिस को उनकी हरकतों से भली भांति अवगत कराया गया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि यदि समय पर पुलिस ने संज्ञान लिया गया होता तो आज एक जिंदगी बच सकती थी।