चित्रकूट: दंगल के पहले दिन पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, जानिए कौन बना विजेता 

चित्रकूट: दंगल के पहले दिन पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, जानिए कौन बना विजेता 

चित्रकूट, अमृत विचार। मऊ तहसील की ग्राम पंचायत पूरब पताई में दो दिवसीय दंगल के पहले दिन रविवार को पहलवानों ने अपने दांवपेंच से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कई कुश्तियों में पहलवानों की प्रतिभा से खुश ग्रामीणों ने इनको पुरस्कृत भी किया। 

विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने पहलवानों से कहा कि खेल में हारजीत उतनी मायने नहीं रखती जितना खेल की भावना। पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत की। इस मौके पर पिपरौंद के राजेश ने रायबरेली के राजू को हराया। बांदा के विनोद ने कानपुर के अशोक को, रामनगर के दीपक ने कौशांबी के रतन को, प्रतापगढ़ के मनोज ने खागा के भुल्लन को चित किया। 

इलाहाबाद के राजेश ने कानपुर के संतोष को और मऊ टिटिहरा के उमाशंकर ने कालिंजर के रोहित को पराजित किया। इस मौके पर रामलीला समिति के संरक्षक हरिकेश बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, रवि त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, मार्कंडेय द्विवेदी, ब्रजेश सिंह,  मलखान, नरेश बहादुर, अमन सिंह एडवोकेट, पुष्पनारायन,  लाला सिंह आदि ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया। 

 ये भी पढ़ें- चित्रकूट: राज्य स्तरीय माडल प्रतियोगिता के लिए तमन्ना का चयन