लखनऊ में 11 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने इसरो और सीडीआरआई के वैज्ञानिकों को किया हैरान

लखनऊ में 11 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने इसरो और सीडीआरआई के वैज्ञानिकों को किया हैरान

अमृत विचार लखनऊ। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी लखनऊ में सोमवार किया गया। महानगर स्थित मोर्टफोर्ट इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित इस प्रदर्शनी के दौरान 11 जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों के 313 बाल वैज्ञानिकों  ने अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडलों को प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से आन आफ बोलकर बल्ब व ट्यूब लाइट को चालू और बंद होने वाली तैयार की गई डिवाइस लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी। वहीं छात्रा माही निगम की ओर से प्लास्टिक की गुणवत्ता पूर्ण ईटों को देखकर डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने भी सराहना की। इसके साथ ही बुजुर्गों और आंखों से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ये काफी उपयोगी है जो राह में चलते हर खतरे को भाप लेगी।

प्रदर्शनी के बाद बॉल वैज्ञानिकों के मॉडलों का महात्व जानते हुए मुल्यांकन भारत सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के वैज्ञानिक डॉ मोहम्मद रईस शेख, सीडीआरआई की वैज्ञानिक डॉ ऋचा पांडे, पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार मिश्रा, अंतरिक्ष विभाग इसरो के वैज्ञानिक कमलेश कुमार शर्मा ने किया।

प्रदर्शनी का आयोजन संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बाल वैज्ञानिकों की कोशिश को बेहतर बताया। वहीं जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी ने और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस जनपद स्तरीय प्रदर्शनी से चयनित होने वाले विजेता आगामी 20 व 21 दिसंबर को लखनऊ में ही इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव की अध्यक्षता में किया जायेगा। 

ये वैज्ञानिक मॉडल बने आकर्षण का केन्द्र 
- आन आफ बोलने से अब बंद होगी लाइट, बाल वैज्ञानिक ने तैयार की डिवाइस
-  गुणवत्तापूर्ण प्लास्टिक की ईटों से हो सकेगा नाली और बांउड्रीवाल का निर्माण
- बुजुर्गों के लिए बाल वैज्ञानिका ने बनाई इलेक्ट्रिक छड़ी, हर खतरे से करायेगी अवगत
-  जूते में लगी डिवाइस करेगी महिलाओं की सुरक्षा

yu1
लखनऊ में आयाोजित प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना तहत विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए लखनऊ डीआईओएस राकेश कुमार, जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, डीडीआर डॉ ओपी मिश्रा, डीआईओएस टू दिनेश कुमार सिंह राठौर

 

इन जनपदों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल 
विज्ञान प्रदर्शनी में लखनऊ जनपद से 83 , हरदोई से 68 ,लखीमपुर खीरी से 27 , बाराबंकी से 48, अंबेडकरनगर से 4, अमेठी से 2, उन्नाव से 16 रायबरेली से 8, सीतापुर से 24, सुल्तानपुर से 7 फैजाबाद(अयोध्या) से 26 , इस प्रकार 11 जनपदों से कुल 313 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

21 बाल वैज्ञानिकों का हुआ प्रदेश स्तर पर चयन
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 21 बाल वैज्ञानिकों का प्रदर्शन हुआ है। इन बाल वैज्ञानिकों को आगमी 20 और दिसंबर को होने वाली इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होकर प्रतिभाग करेंगे। 

ये भी पढ़े-: लखनऊ: समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....