अयोध्या : ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर किया अभिषेक

अयोध्या और जनकपुर के रज से बनाई गई शिवलिंग, मानस कथा और बोल बम परिवार के 150 सदस्यों ने की स्थापना

अयोध्या : ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर किया अभिषेक

अमृत विचार, अयोध्या। नेपाल और भारत के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर मानस कथा और बोल बम परिवार के लगभग 150 सदस्य अयोध्या पहुंचे हैं। सदस्यों ने कारसेवकपुरम में राम जन्म भूमि के रज के साथ माता सीता के जन्म स्थान सहित 5 अन्य पवित्र स्थानों की मिट्टी से ढाई लाख शिवलिंग की स्थापना कर वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया।

 मानस व बोलबम परिवार के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर ने बताया कि मिथिला के छह स्थान और राम जन्म भूमि की मिट्टी से शिवलिंग की स्थापना की गई है। इसके अलावा कमला नदी का जल भी लेकर आए हैं। मिथिला की कमला नदी, विमला नदी, दूधमती नदी, किशोरी जी के जन्म स्थान और गिरजा स्थान के मिट्टी के साथ जानकी जी के आश्रम से मिट्टी लेकर अयोध्या आए थे और श्री रामलला के जन्म स्थान के रज को मिलाकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम को लेकर विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि जनकपुर के लोगों का मानना है कि जैसे प्रभु श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना की,  उसी प्रकार से अयोध्या में ढाई लाख शिवलिंग की स्थापना कर पूजन और अभिषेक किया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : ग्राम सभा में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का स्वागत