ललितपुर: किशोरी से गैंगरेप के षड्यंत्र में शामिल महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ललितपुर: किशोरी से गैंगरेप के षड्यंत्र में शामिल महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 16 साल की एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। 

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष सिंह ने बताया कि शहर निवासी एक महिला ने एक दिसंबर को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया कि रेलवे कॉलोनी में रहने वाली अंजलि यादव नाम की महिला ने छह माह पहले उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहाने से अपने घर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। 

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि लड़की के बेहोश होने के बाद महिला के घर में पहले से मौजूद राहुल यादव, अनिकेत, कुलदीप और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया।

सिंह ने प्राथमिकी के आधार पर बताया कि आरोपियों ने मोबाइल फोन पर दुष्कर्म करने का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से कई बार बलात्कार किया, जिससे पीड़िता (लड़की) गर्भवती हो गई और आरोपियों ने उसका गर्भपात भी करा दिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों को वारदात की जानकारी 30 नवंबर को मिली, जिसके बाद पीड़िता की मां ने एक दिसंबर को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी कुलदीप और अनिकेत पहले से एक मामले में जेल में हैं। 

उन्होंने बताया कि वारदात के षड्यंत्र में शामिल अंजलि यादव को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

ताजा समाचार

बलिया: बीए की छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, केस दर्ज
मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश: काफी में दिया जहर, बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी....जानिए क्या है पूरा मामला
महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान....राणा सांग पर छिड़ा संग्रम, सपा प्रमुख के खिलाफ सड़क पर उतरी ABVP, फूंका पुतला
Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज