बांदा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर डिवाडर से टकराई बाइक, किसान की मौत
अमृत विचार,बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बुंदेलखंड में 24 घंटे के दौरान चार लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद रविवार को फिर एक दुर्घटना हो गई। बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से इसमें सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्रयागराज रेफर किया गया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव निवासी लक्ष्मी मौर्या (50) पुत्र छेदीलाल शनिवार की रात अपने पड़ोसी कुन्नू पटेल (56) पुत्र विश्वेश्वर के साथ बाइक में बैठकर पड़ोसी की बेटी की शादी में शामिल होने भरतकूप जा रहे थे। तभी पुनाहुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से भिड़ गई।
इससे दोनो लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान लक्ष्मी की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने दोनो को उठाकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
वहां उपचार होने से पहले ही लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। कुन्नू को भर्ती कर लिया गया। इलाज न होने के अभाव में परिजन उसे प्रयागराज ले गए। मृतक के चचेरे भाई राजू ने बताया कि लक्ष्मी किसानी करता था। उसके तीन पुत्र हैं। सभी परदेश कमाते हैं। शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें:-मैनपुरी उपचुनाव : शिवपाल बोले, हमारे घरों की ड्रोन से हो रही निगरानी