हरदोई : 37 जोड़ों ने हिंदू रीति और सात ने पढ़ा निकाह
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सम्पन्न हुआ दहेज रहित विवाह
अमृत विचार, हरदोई। ज़िले के डीएम रहे एके चतुर्वेदी व उनकी पत्नी शोभना चतुर्वेदी ने वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की नींव रखी थी,अब उनके बेटे भुवन चतुर्वेदी व बेटी पल्लवी चतुर्वेदी और बहू रश्मि चतुर्वेदी अपनी मेहनत और लगन से ट्रस्ट को आगे बढ़ाने का काम कर रहें हैं। इसी कड़ी में रविवार को दहेज़ रहित विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 37 जोड़ो ने अग्नि के 7 फेरे लेते हुए ज़िंदगी भर साथ निभाने की कसम खाती, वहीं 7 जोड़ों ने निकाह कुबूल किया।
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट एक बार फिर गरीबों के लिए वरदान बना। ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह के दौरान घंटाघर और गांधी मैदान में गाजे बाजे के साथ-साथ शहनाई गूंजी। वरदान ने 37 जोड़ों को शादी के पवित्र बंधन में बांधा, जिसमें से 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हाफिज करीमुद्दीन ने पढ़वाया।
वहीं हिंदू धर्म के 37 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा रीति-रिवाज से कराया गया। मुख्य अतिथि ने नवविवाहितों को नए सफर की शुरुआत करने के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गांधी भवन से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई।
जिसमें दूल्हा बारात के साथ विवाह स्थल पर पहुंचा। जहां बारात का ट्रस्टी अरुणेश बाजपेयी व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बारात पहुंचने के बाद हिंदू रीति रिवाजों के तहत सभी 37 जोड़ों का विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। जबकि 7 मुस्लिम जोड़ों का हाफ़िज़ करीमुद्दीन ने निकाह कराया। मुख्य अतिथि डीएम एमपी सिंह ने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही पुण्य प्रदान करने वाला है। सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई वर्षो से ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने को समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस बीच गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के अतुल कपूर ने 37 जोड़ों का हिंदू-रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। गायत्री प्रज्ञा पीठ के अनिल कुमार राठौर, विवेक,देवेंद्र मिश्रा,अनुज शर्मा,दिनेश गुप्ता,धर्मेंद्र राठौर, संजय सिंह,निखिल गुप्ता,आदित्य चौहान,रामेश्वर शर्मा, शत्रुघ्न सिंह,रामू सिंह,बृजनंदन वर्मा, रामशरण, संत शरण,रामपाल ,विवेक गुप्ता ,अंकित वर्मा ,रामसागर ,परशुराम ने विवाह मंडप की व्यवस्थाएं देखी व विधि विधान से विवाह संपन्न कराने में सहयोग किया।
नव विवाहितों को उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया। करीब तीन घंटे तक चले विवाह कार्यक्रम में तमाम लोगों ने शिरकत की। विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर, पूर्व जिलाधिकारी हरदोई अवधेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस मणि प्रसाद मिश्र, समाजसेवी अविनाश मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, अविनाशचंद्र गुप्ता, संजीव तिवारी, भाजपा नेत्री अलका गुप्ता, बीडी शुक्ला, अखिलेश वाजपेयी, सुयश वाजपेयी, मौजूद रहे।
पिछले कई सालों से हो रहें हैं गरीब कन्याओं के विवाह
ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि कई सालों से ट्रस्ट इसी तरह गरीब कन्याओं का विवाह करा रहा है। नव वर-वधू को ट्रस्ट की तरफ से बर्तन,बक्सा, कपड़े, सुहाग का सामान, मेकअप का सामान,हार,झुमका,पायल,दरी,ऊनी कपड़े,दिए जाते हैं। इस दौरान मनीष चतुर्वेदी ने स्वल्पाहार और भोजन की बेहतरीन व्यवस्था कराई थी।
यह भी पढ़ें:-यूपी शीतकालीन सत्र : पहले दिन योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट