रायबरेली : कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
अमृत विचार,रायबरेली। ई-रिक्शा पर बैठकर अपने घर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
यह हादसा शनिवार की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राना मजरे बहाई के पास हुआ है। क्षेत्र के गांव पूरे गरीब मजरे उतरा गौरी निवासी दिलीप निर्मल अपने भतीजे शिवा निर्मल के साथ शनिवार की रात लालगंज कस्बे में दावत खाने आए थे। दावत के बाद दोनों लोग रात में ई-रिक्शा से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में कानपुर ऊंचाहार मार्ग पर पूरे राना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
जिससे ई रिक्शा पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी पहुंचाया ।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवा निर्मल (30 वर्ष) की मौत हो गई है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : समाज के सभी लोगों के सूत्र में पिरोना आरएसएस का मुख्य उद्देश्य: दीनानाथ