UP by-election: मैनपुरी-रामपुर व खतौली में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

UP by-election: मैनपुरी-रामपुर व खतौली में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

लखनऊ। यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली व‍िधानसभा सीट पर कल सोमवार को होने मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। तीनों सीटों के लिये पोल‍िंग पार्ट‍ियां मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना कर दी गई हैं। बता दें कि कल सुबह सात बजे से मतदान शुरु होगा। आठ द‍िसंबर को चुनाव पर‍िणाम आएंगे।

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम स‍िंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा के बीच काटे की टक्‍कर है। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ड‍िंपल यादव और भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

रामपुर में आजम खां की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर 
रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं। रविवार सुबह मंडी समिति में मतदान कर्मियों को बुलाया गया था। इसके बाद यहां से 454 पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गईं। 

विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा छह जोनल मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो मतदान के दौरान अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: 5 से 14 दिसंबर तक होगा अक्टूबर के नियमित राशन का वितरण, शासन ने जारी की तिथि

ताजा समाचार

Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे
लखीमपुर खीरी: जहां नदी वहां बाढ़ खंड ने नहीं की खुदाई...नाराज किसान एसडीएम से मिले