अलीगढ़ : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मेहरावल रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में बीती रात मेहरावल रेलवे स्टेशन केप पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों हादसे की जानकारी दी।
पुलिस की मानें तो, यह दुर्घटना देर रात रेलवे स्टेशन की दिल्ली- कानपुर रेलवे ट्रैक पर हुआ। मृतक के पास मिले कुछ दस्तावेजों के आधार उसकी शिनाख्त सोनू के रूप में की गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोनू के परिवार में पत्नी समेत एक बेटी है। वह हाथरस जिले के गौशाला रोड का निवासी था। परिजनों की मानें तो शुक्रवार की रात वह हाथरस से पैसेंजर ट्रेन से नोएडा के लिए जा रहा था। महारावल रेलवे स्टेशन के पास अचानक से वह ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : मुंह पर कागज की पट्टी चिपकाकर समाधान दिवस में पहुंचे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बलदेव प्रसाद