मैनपुरी लोकसभा चुनाव में की जा रही धांधली : सपा

सरकार के मंत्री कर रहे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

मैनपुरी लोकसभा चुनाव में की जा रही धांधली : सपा

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन

अमृत विचार, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन कर धांधली की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को भयभीत किया जा रहा है। सरकार के मंत्री खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

 

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात कर इस सिलसिले में ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मैनपुरी इटावा में जिले में प्रदेश सरकार के पचास से अधिक मंत्री पुलिस आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पिछले 10 दिनों से लोकसभा की सभी पांच विधान सभाओं में लोगों के बीच जाकर खुलेआम बड़े पैमाने पर पैसा, शराब और साड़ियां बांटकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है।

 

यह भी कहा गया है कि सपा कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने समर्थन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनके घरों को गिराने के लिए नोटिसें भेजी जा रही हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भयभीत किया जा रहा है। पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव और पूर्व विधान सभा सदस्य राजू यादव के घरों पर पुलिस ने दबिश दी और उन्हें भाजपा के पक्ष में समर्थन करने पर धमकी दी।

 

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई किये जाने और दोषियों को दंडित करने की मांग की ताकि स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके। प्रतिनिधिमंडल में सपा के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, केके श्रीवास्तव राधेश्याम सिंह यादव शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें:-यूपी निकाय चुनाव: 27 जनपदों के निकायों के वार्ड आरक्षण की सूची भी जारी

 

ताजा समाचार

Golf Tournament: सिद्धार्थ आहूजा बने इंडियन ऑयल कैप्टंस कप के ओवरऑल विनर, जिता खिताब
'यह सिर्फ मेरी सफलता नहीं...', IOC की नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री का जिंबॉब्वे पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत 
kunal kamra: शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कुणाल कामरा, शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 
योगी के 8 साल बेमिसाल: मुख्यमंत्री ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- सरकार को जनता का भरपूर साथ मिला
Bareilly: हजारों लोग गटक चुके टोमैटो सॉस...एक सप्ताह बाद पता चलेगी गुणवत्ता
VIDEO: इंतजार खत्म...रिलीज हुआ सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर...ईद पर रिलीज होगी फिल्म