गौतमबुद्धनगर : जिले से लापता किशोरी समेत दो बरामद

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर । सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में लापता हुईं एक किशोरी और एक महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बलिया ने बताया कि भूड़ा कॉलोनी से 25 जून को 17 वर्षीय एक किशोरी को धर्मराज नामक युवक 25 जून को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बीती रात को युवती को बरामद कर लिया है।
युवती ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि वह बालिग है तथा उसने धर्मवीर के साथ अदालत में शादी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस युवती को अदालत में पेश करेगी और अदालत के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जून में लापता हुई 24 वर्षीय एक महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह अपने पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी।
नोएडा में 17 वर्षीय एक छात्र लापता
सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में सलारपुर कॉलोनी से 17 वर्षीय एक छात्र बृहस्पतिवार से लापता है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी के कार्तिक शाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 17 वर्षीय बेटा ज्ञान शाह महर्षि विद्या मंदिर में पढता है और कल वह घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह न तो स्कूल पहुंचा न ही घर वापस आया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : सीएम के हाथों मिलेगा शहर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का तोहफा