बरेली: अपर नगर आयुक्त के दुर्व्यवहार से खफा व्यापारी, मेयर से की कार्यवाही की मांग
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले नगर निगर शहर को चमकाने में लगा है। साथ ही जगह-जगह हुए अतिक्रमण को भी हटा रहा है। मुख्यमंत्री के बरेली आगमन पर किसी प्रकार की कोई दिक्क्त न हो इसको लेकर आज नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने स्टेडिमय रोड पर गई। टीम ने सड़क पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।
इस दौरान मार्वल व्यापारी नवीन अग्रवाल व उनकी पत्नी आ गईं और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगी। अतिक्रमण प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आप ने मार्वल बिछा कर अतिक्रमण करने के साथ ही मार्वल का बोर्ड लगा रखा है। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया व्यापारी ने हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारी और अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार में तीखी बहस शुरू हो गई।
इस बीच व्यापारी ने महापौर उमेश गौतम को फोन कर दिया। उमेश गौतम ने तुरंत ही अतिक्रमण का कार्य रुकवा दिया। मार्वल व्यापारी नेता नवीन अग्रवाल ने कहा कि वह व्यापार संगठन के नेता हैं। उनके मार्वल को कोई नहीं हटा सकता और कुछ दे बाद ही वह अपने साथियों के साथ नगर निगम पहुंच गए। व्यापारियों ने महापौर उमेश गौतम के पक्ष में काफी देर तक हंगामा किया। व्यापारियों का कहना था कि अपर नगर आयुक्त ने उनके साथ मारपीट की उनका गिरेवान पकड़ा। महापौर उमेश गौतम के काफी समझाने के बाद व्यापारी शांत हुए।
बरेली: अपर नगर आयुक्त के दुर्व्यवहार से खफा व्यापारी, मेयर से की कार्यवाही की मांग #UttarPradesh #Bareilly @UmeshGautamBJP @bareilly_nn @nagarayukt pic.twitter.com/MD21acHLNs
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 2, 2022
हमारी टीम अतिक्रमण हटाने को स्टेडिमय रोड पर गई थी। इस दौरान मार्वल व्यापारी ने सड़क पर मार्वल डालकर कब्जा कर रखा था। उनसे अतिक्रमण हटाने को कहा तो वह खुद को व्यापारी नेता बताकर टीम से भीड़ गया और अभद्रता की। महापौर को फोन मिला दिया। राजनीतिक दवाब में काम को रोकना पड़ा---अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बरेली।
यह भी पढ़ें- बरेली: मीट फैक्ट्री मारिया फ्रोजन को किया गया सीज, जानिए वजह