बाराबंकी : छेड़खानी के विरोध में मां-बेटी से मारपीट

बाराबंकी : छेड़खानी के विरोध में मां-बेटी से मारपीट

अमृत विचार, रामसनेही घाट/ बाराबंकी।  कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत सकतपुर गांव पोस्ट भीखर पुर स्थित एक किराने की दुकान पर सामान लेने के बहाने एक युवक ने महिला उसकी बेटी से अश्लीलता किया। विरोध करने पर युवक ने मारपीट और गाली गलौज किया ।

 

मामला गांव सकत पुर की रेनू देवी पत्नी संजय अपने घर के बाहर  एक छोटी सी किराने की दुकान खोल रखी है। जिस पर गांव पूरे अहिरन पुरवा निवासी राममिलन बीड़ी खरीदने के बहाने महिला के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत करने लगा।

 

जिसका विरोध महिला वह उसकी 16 वर्षीय बेटी ने किया तो युवक ने मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए भीड़ देखकर युवक मौके से फरार हो गया। जिसकी शिकायत महिला ने कोतवाली रामसनेहीघाट प्रभारी से किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव