PAK vs ENG : इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को बनाया टी20, पाकिस्तानी बॉलर्स को खूब धुना, बने कई रिकॉर्ड

पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद टेस्ट खेलने के लिए पहुंची है...मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के पांच से छह खिलाड़ी वायरल संक्रमण के शिकार हो गये थे

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को बनाया टी20, पाकिस्तानी बॉलर्स को खूब धुना, बने कई रिकॉर्ड

रावलपिंडी। रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने 75 ओवर में ही चार विकेट पर 506 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतक जड़ते हुए 35.4 ओवर में ही 233 रन की साझेदारी कर डाली। टीम के लिए तीन नंबर पर उतरे ओली पोप और पांच नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़े। इस तरह टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े। 

पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद टेस्ट खेलने के लिए पहुंची है। मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के पांच से छह खिलाड़ी वायरल संक्रमण के शिकार हो गये थे और मैच की शुरुआत को एक दिन आगे बढ़ने की बात चल रही थी, लेकिन गुरुवार को मैच के समय से दो घंटे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि उसके 11 खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार है।  

जैक क्रॉली हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो वायरल बीमारी से संक्रमित नहीं हुए थे। जब वह 99 रन पर थे तब नसीम शाह की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन उनके ‘रिव्यू’ की मांग के बाद यह फैसला पलट गया। उन्होंने 111 गेंद की पारी में 21 चौके की मदद से 122 रन बनाए। छह साल में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किये गये डकेट ने अपनी वापसी का जश्न 110 गेंद की पारी में 15 चौके की मदद से 107 रन बनाकर मनाया। टेस्ट में यह उनका पहला शतक है। पाकिस्तान ने हालांकि दूसरे सत्र में तीन विकेट लेकर वापसी की, लेकिन क्रॉली और डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में कोच ब्रैंडन मैकुलम के आक्रामक रवैये को जारी रखते हुए कम गेंदों में 233 रन की साझेदारी की। 

112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 145 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले ही दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 494/4 का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि, टेस्ट के किसी भी दिन सबसे ज्यादा 588 रन बने हैं। ये रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम है। उन्होंने 1936 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतने रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : नॉकआउट में जगह पक्की करने उतरेंगे स्विट्जरलैंड-सर्बिया, ब्राजील से भिड़ने से बचना चाहेगा पुर्तगाल