FIFA World Cup 2022 : नॉकआउट में जगह पक्की करने उतरेंगे स्विट्जरलैंड-सर्बिया, ब्राजील से भिड़ने से बचना चाहेगा पुर्तगाल
ग्रुप जी से ब्राजील की टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले की नॉकआउट में जगह बना चुकी है।

दोहा (कतर)। सर्बिया और स्विट्जरलैंड की टीम शुक्रवार को फीफा विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में जब आमने-सामने होंगी तो यह मैच नॉकआउट की तरह होगा और इसका विजेता अंतिम 16 में जगह बनाएगा जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। ग्रुप जी से ब्राजील की टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले की नॉकआउट में जगह बना चुकी है।
इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम के लिए कैमरून, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच मुकाबला है। स्टेडियम 974 में होने वाले इस मुकाबले के संदर्भ में स्विट्जरलैंड के कप्तान ग्रेनित शाका ने सोमवार को ब्राजील के खिलाफ 0-1 की हार के बाद कहा था, ‘‘हमें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पता था कि इस ग्रुप में सर्बिया के खिलाफ मैच बेहद महत्वपूर्ण होगा।
स्विट्जरलैंड की टीम अभी दूसरे स्थान पर चल रही है और सर्बिया के खिलाफ ड्रॉ भी उसे नॉकआउट में जगह दिला सकता है। टीम हालांकि जीत के इरादे से ही उतरेगी। स्विट्जरलैंड के मिडफील्डर जिब्रिल सोव ने कहा, ‘‘मैं एक भी ऐसी टीम को नहीं जानता तो मैदान पर गोल रहित ड्रॉ खेलने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। यह बेहद खतरनाक है। स्विट्जरलैंड की टीम पिछले दो विश्व कप और पिछली दो यूरोपीय चैंपियन के नॉकआउट में पहुंची है। सर्बिया ने स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद से विश्व कप नॉकआउट मुकाबला नहीं खेला है। अनुभव की कमी उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
सोमवार को कैमरून के खिलाफ दबदबे के साथ 3-1 की बढ़त बनाने के बाद टीम ने लगातार दो गोल गंवाए जिससे मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा। सर्बिया के खिलाफ अब तक पांच गोल हुए है जो ग्रुप की बाकी तीन टीम के खिलाफ मिलाकर हुए गोल की संख्या है। इसके विपरीत स्विट्जरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का एकमात्र गोल ब्राजील के केसमीरो ने किया है। कैमरून की टीम अगर ब्राजील को हराकर उलटफेर नहीं करती है तो फिर ग्रुप से नॉकआउट में जाने वाली दूसरी टीम का फैसला सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से ही होगा।
विश्व कप ग्रुप में शीर्ष पर रहकर ब्राजील से भिड़ने से बचना चाहेगा पुर्तगाल
लगातार जीत से एक मैच रहते अगले दौर में पहुंची पुर्तगाल के लिए विश्व कप का ग्रुप चरण इससे बेहतर नहीं हो सकता था लेकिन अब उसकी निगाहें शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप एच मुकाबले में एक अंक हासिल करने पर लगी हैं ताकि वह अंतिम 16 में ब्राजील से भिड़ने से बच सके। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने कहा, अगर हमें एक दूसरे का सामना करना होगा तो यह दो महान टीमों के बीच मुकाबला होगा। लेकिन हमारी इच्छा और ब्राजील की भी यही होगी कि हम टूर्नामेंट में बाद में एक दूसरे से भिड़ें। रविवार को उरूग्वे पर 2-0 की जीत के बाद सांतोस ने कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के खिलाफ कई अहम खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं। रोनाल्डो इसमें अपवाद हो सकते हैं। नौ दिन में तीन मैच 37 वर्षीय स्ट्राइकर रोनाल्डो के लिये काफी ज्यादा हो सकते हैं जो इस सत्र में मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिये ज्यादा समय तक मैदान में नहीं उतरे हैं।
इंग्लैंड के इस फुटबॉल क्लब ने हाल में रोनाल्डो का अनुबंध समाप्त कर दिया था, जब उन्होंने विश्व कप से पूर्व साक्षात्कार में क्लब के मैनेजर, मालिक और यहां तक साथियों की आलोचना की थी। रोनाल्डो बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र में नहीं दिखे जबकि वह जिम में अभ्यास कर रहे थे। हो सकता है कि वह अंतिम 16 मुकाबले में ही खेलें। इससे गोंकालो रामोस या आंद्रे सिल्वा को शुरूआत करने का मौका मिल सकता है। सेंटर बैक दानिलो परेरा के भी मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है जो पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान पसली में चोट लगा बैठे थे।
वहीं उरूग्वे के खिलाफ पहले हाफ में चोटिल हुए लेफ्ट बैक नुनो मेंडेस की जगह भी दूसरे खिलाड़ी को लाया गया था, उनके भी खेलने की संभावना नहीं है। अगर ब्रुनो फर्नांडिस चुने जाते हैं तो वह अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। वह अभी तक दो गोल कर चुके हैं और दो गोल करने में मदद कर चुके हैं। वहीं दक्षिण कोरिया को भी जीत दर्ज करने के अलावा उसी समय घाना और उरूग्वे के बीच हो रहे मुकाबले का नतीजा अपने हक में आने की दरकार होगी ताकि वह ग्रुप से पुर्तगाल के साथ अगले दौर में पहुंच सके। अगर घाना जीतती है तो दक्षिण कोरिया क्वालीफाई नहीं कर पायेगी, भले ही पुर्तगाल के खिलाफ नतीजा कुछ भी रहे।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : ब्राजील के खिलाफ कैमरून को जीत और किस्मत के साथ की जरूरत