नैनीताल: ट्राउट मछलियों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

नैनीताल: ट्राउट मछलियों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

नैनीताल, अमृत विचार। जिले में ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने विकास खंड रामगढ़ के ग्राम भूराकोट में ट्राउट मत्स्य पालक नवीन शाह के तालाबों का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ. तिवारी ने ट्राउट मछली मत्स्य अधिकारी डॉ. विशाल दत्त को ट्राउट मछलियों का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए।

बताया कि ट्राउट मछली का बाजार मूल्य 1200 से 1500 रुपये प्रति किलो तक है। उन्होंने कहा कि ट्राउट मछली उत्पादन से किसानों की आय दोगुनी होगी और पहाड़ों से पलायन भी रुकेगा। उन्होंने कहा कि ट्राउट महंगी, स्वास्थ्यप्रद और स्वाद में लजीज होती है। इस व्यवसाय में अच्छा मुनाफा है और भारत में भी ट्राउट मछली की मांग है। कहा कि यह दिल के मरीजों के लिये रामबाण का काम करती है।

ट्राउट में ओमेगा थ्री फाइटीएसिड नामक तत्व होता है, जो बहुत दुर्लभ पोषक तत्व है। साथ ही मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और कोलस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है। इसलिए जिले में इसके उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश से 1800 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक जाएंगे वापस, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार
लखनऊ, कानपुर समेत 20 जिलों मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भीषण तपिश और लू बनेगी परेशानी
MJPRU: स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरने बढी तारीख, जानें लास्ट डेट
बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज