शाहजहांपुर: बिजली कर्मियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
दमनात्मक कार्यप्रणाली के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

अमृत विचार, शाहजहांपुर। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये व दमनात्मक कार्यप्रणाली के विरोध में बिजली कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया। मंगलवार सुबह बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद शाम को मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रिटायर एएनएम के खाते से जालसाज ने उड़ाए 7.70 लाख रुपये, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में हुई विरोध सभा में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अभिषेक राय ने ऊर्जा निगमों में टकराव के लिए शीर्ष प्रबंधन की नकारात्मक व हठधर्मी कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही चेयरमैन पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी सत्यपाल सिंह, तेजराम कथेरिया, सौरभ शाक्य, संजीव कुमार , पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. एए मलिक , केशकुमार ने बताया कि आम जनता को तकलीफ न हो, इसलिए कार्य बहिष्कार के प्रथम चरण में पारेषण विद्युत उपकेंद्रों, सिस्टम ऑपरेशन और 33 केवी विद्युत उपकेंद्रों में पाली में कार्यरत बिजली कर्मियों को कार्य बहिष्कार आंदोलन से अवमुक्त रखा गया है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की हठधर्मिता और बिजलीकर्मियों की समस्याओं के प्रति उपेक्षात्मक रवैये के कारण पूरे प्रदेश के बिजलीकर्मी संघर्ष के रास्ते पर हैं, यदि ऊर्जा निगम का शीर्ष प्रबंधन द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए द्विपक्षीय वार्ता से समस्याओं का समाधान निकालने वाली कार्यप्रणाली अपनाई गई होती तो ऊर्जा निगमों में यह टकराव उत्पन्न न होता और न ही ऊर्जा की परफॉर्मेंस व रेटिंग गिरती।
ऐसा प्रतीत होता है कि शीर्ष प्रबंधन द्वारा सरकार को वास्तविक तथ्यों के विपरीत गुमराह किया जा रहा है जिस कारण टकराव का वातावरण बना है। बिजलीकर्मियों ने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण और पूर्णरूप से लोकतांत्रिक है।
उन्होंने बताया कि कल 30 नवंबर को भी कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बिजलीकर्मियों ने चेताया कि यदि शांतिपूर्ण आंदोलन पर या किसी भी बिजलीकर्मी पर कोई दमनात्मक या उत्पीड़न की कार्यवाही करने की कोशिश भी की गई तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खन्नौत पुल के नीचे बिजली कर्मचारी के बेटे का शव मिला, मचा हड़कंप